लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- सीतापुर ब्रांच नहर लालपुर कोठी के पास बना पुल जगह-जगह से आई दरारों के चलते पुल के बीच में बड़ा होल हो जाने से तीन गांवों के सैकड़ों लोगों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पुल निर्माण की मांग की है। मितौली क्षेत्र के सीतापुर ब्रांच नहर के लालपुर कोठी के पास झाल पर पुराना और संकरा पुल बना हुआ था। जगह जगह से दरारें होने के साथ पुल के बीचों बीच काफी बड़ा होल होने से आवागमन कई दिनों से बाधित हो रहा था। इमलीखेड़ा, कुतलुपुर, रामपुर परसेहरा गांव के सैकड़ों लोगों का एक मात्र रास्ता बंद होने से ग्रामीण कई दिनों परेशान हैं। मड़रिया प्रधान चौधीलाल, चन्द्रगुप्त मौर्य, कमाल,अस्फाक, रामदयाल, रामपाल, गया प्रसाद, श्रीकृष्ण आकाश भगवान दीन अनूप समेत कई ग्रामीणों ने टूटे नहर पुल पर प्रदर्शन करते हुए शासन और नहर व...