बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई में सीतापुर बीएससी ऑफिस में हुई घटना की न्यायिक जांच कराने मांग की है। संघ ने बेसिक शिक्षाधिकारी सीतापुर के निलंबन की मांग की है। संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि संगठन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर सीतापुर शिक्षक बृजेंद्र वर्मा प्रकरण में एक तरफा कार्रवाई को गलत बताते हुए उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। विभागीय जांच में न्याय की उम्मीद कम होने पर अन्य एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में सिर्फ शिक्षक दोषी नहीं है, इसमें बेसिक शिक्षाधिकारी भी दोषी है। संगठन जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि इस प्रकरण में समझौता बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा शिक्षक बृजेंद्र वर्मा पर शिक्षिका को...