लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष में यूपी एजूकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन मैदान में उतर आया है। शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक की गई और राज्य सरकार से इस मामले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराए जाने की मांग की गई। यूपी एजूकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ प्रताप सिंह ने मामले की उच्च स्तरीय जांच व बीएसए को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर एक फोटो का इस्तेमाल कर बीएसए को बदनाम किया जा रहा है, जबकि फोटो में जो महिला है वह उनकी धर्म पत्नी है। ऐसे में किसी का चरित्र हनन किया जाना उचित नहीं है। मालूम हो कि बीते 23 सितंबर को बीएसए कार्यालय में महिला शिक्षिका को लेकर शिक्षक बिजेंद्र कुमार वर्मा से विवाद हो गया था। शिक्षक ने बेल्...