सीतापुर, अगस्त 2 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां बार एसोसिएशन ने वादकारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि तहसील बिसवां में राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों के संशोधन होने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिससे वादकारी बहुत परेशान हैं। तहसील बिसवां में न्यायालयों के आदेश खतौनी पर नहीं चढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंश निर्धारण की वजह से गांव लाॅक है, जिससे वादकारी परेशान हैं। ऐसे में वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आदेशों को तत्काल प्रभाव से चढ़ाया जाये। तहसील बिसवां में लेखपालों द्वारा मनमाने तौर पर बिना जांच किए खतौनी पर मृतक व्यक्ति का नाम भी चढ़ा दिया जाता है, साथ में वारिस भी चढ़ा दिये जाते हैं। ऐसी खतौनियों को तहसीलदार बिसवां द्वारा प्रार्थना पत्र पर सीधे ठीक कराया जाये, क्योंकि यह त्रुटि लेखपालों...