सीतापुर, अप्रैल 23 -- बिसवां, संवाददाता। बिसवां कस्बे में एक शिव मन्दिर स्थापित है। इस शिव मंदिर में स्थापित सफेद शिवलिंग उत्तर भारत की सबसे बडी शिवलिंग बतायी जाती है। इस शिव मंदिर में प्रतिदिन दूर दराज से लोग आते हैं और मान्यता हैं कि यहां पर आने वाले लोगों हर मुराद पूरी होती हैं। बताया जाता है कि इस मंदिर के निर्माण में प्रयागराज से साठ मन पत्थर मंगवाया गया था। इस मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उन्हें बेलपत्र, भांग, दूध, धतूरा, मदार आदि का भोग लगाने का सिलसिला शुरू कर देती है। पत्थर शिवाला मन्दिर को बिसवां की आत्मा कहा जाता है। चित्ताकर्षक नक्काशी एवं संगमरमर की मूर्तियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनी हुई हैं। मन्दिर के मध्य भाग के स्थापित विशालकाय सफेद शिवलिंग है जो कि अन्य किसी स्...