सीतापुर, मार्च 8 -- कठिना कछारों के जंगल में छिपे होने की आशंका सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वनकर्मी शुरू की कांबिग महोली, संवाददाता। आबादी क्षेत्र से महज 300 मीटर दूरी पर बाघ ने गाय को अपना निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने जब गाय का क्षत विक्षत शव खेत में देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरु कर दी है। आबादी क्षेत्र के पास में ही बाघ की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि वन विभाग बाघ के होने से इंकार कर रहा है। महोली इलाके के गांव कटीली में शुक्रवार रात बाघ ने अपनी भूख शांत करने के लिए आबादी के बीच में एक गाय का शिकार कर अपनी भूख शांत की। बाघ ने गांव की आबादी से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित मगनलाल के खेत में शिकार कर एक बार फिर से दहशत फैला दी है। इससे पहले बाघ द्वारा करिपाकर, चन...