सीतापुर, जून 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक लेखपाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। महमूदाबाद तहसील में तैनात बाराबंकी के लेखपाल मेराज अहमद (35) पुत्र रफी अपने सहयोगी सदरपुर के बरदहा के दुर्गेश (32) पुत्र मैकू के साथ बाइक से अपने कार्यक्षेत्र लैलकलां से वापस तहसील आ रहे थे। इसबीच नूरपुर पुल के पास तीव्र मोड़ पर पुरुषोत्तम शुक्ल के घर के सामने इनकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में लेखपाल मेराज अहमद, सहायक दुर्गेश तथा दूसरी बाइक पर सवार थानगांव के थौरा के वीरेंद्र (35) पुत्र भोला तथा बाराबंकी के सिधौर के टेड़वा के राम नरेश (50) पुत्र ईश्वरदीन घायल हो गए। एम्बु...