सीतापुर, जनवरी 22 -- सीतापुर, संवाददाता। तालगांव में सेवानिवृत्त लेखपाल के परिवार को बंधक बना कर 52 लाख की लूट के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है पर किसी सटीक नतीजे पर नही पहुंच सकी है। लापरवाही बरतने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना के चार दिन बाद तालगांव थाना प्रभारी आशीष तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश प्रकाश पांडेय को अब तालगांव थाने की कमान सौंपी गई है। घटना के अगले दिन आईजी रेंज लखनऊ किरण एस ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल लिया था। परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिला जल्द से लल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया था। लेकिन अभी भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। तालगांव के रसूलपुर स्थित ...