सीतापुर, मई 7 -- सिधौली, संवाददाता। बंद पड़े एक घर में घुसकर चोरों ने हजारों की नकदी व लाखों के जेवर गायब कर दिये और फरार हो गये। बाहर से वापस आने पर गृहस्वामी में घर का ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर रही है। सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर नगर दक्षिणी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक हाईस्कूल के पास रहने वाली किस्मतुन निशां पत्नी अजीज अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो एक सप्ताह से लखनऊ में थी, उनका मकान बंद था। मंगलवार को दिन के 11 बजे जब वो अपने घर आई, तो घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखी अलमारी के लॉकर का ताला टूटा हुआ था। जिसमें रखी 25 हजार रुपए की नकदी तथा सोने के जेवर गायब थे। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने उसकी गैरमौजूदगी में...