सीतापुर, अप्रैल 10 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद ने ब्लॉक एलिया के ग्राम पंचायत पीतपुर में गेहूं की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गेहूं की खंधाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 26.260 किलो ग्राम की फसल राजपाल सिंह के खेत प्राप्त हुई जिसमे 60.4 कुंतल/हेक्टर की फसल होगी और कृष्ण कुमार पांडे के खेत से 19.400 किलो ग्राम की प्राप्त हुई जिसमें 45 कुंतल/हेक्टेयर की फसल प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी अपर सांख्यिकी अधिकारी से ली। इसके साथ में संबंधित अधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा और किसान पंजीकरण अवश्य कराएं, जिससे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...