सीतापुर, मई 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी धाम परिसर में नवनिर्मित महाकालेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन अन्नाधिवास व फलाधिवास के साथ भगवान शिव का भव्य रूद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विधानाचार्य ने यजमान के परिजनों के साथ वैदिक विधान के बीच सभी अनुष्ठान विधिवत पूरे किये। महाकालेश्वर महादेव मंदिर में पांच मूर्ति स्थापना समारोह के दूसरे दिन गौरव सोनी अपनी धर्मपत्नी नीलम और उनके भाई शिवम सोनी ने धर्मपत्नी रेखा तथा मां रेनू सोनी के साथ यज्ञाचार्य अखिलेश शास्त्री की शिष्यों के मंत्रोच्चार के बीच अन्नाधिवास व फलाधिवास का विधान सम्पन्न किया। सायंकाल भगवान शिव के भव्य शिवलिंग पाण्डाल में स्थापित कर भव्य रूद्राभिषेक किया गया। उपस्थित जनसमूह ने बम बम भोले के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना...