सीतापुर, मई 5 -- सिधौली। क्षेत्र के गांव के निवासी ने पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर पुत्र सुख न प्राप्त होने पर उसे आए दिन मारने पीटने तथा घर से भागने के चलते तंग आकर आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्राम ऊंचा खैरा अजई निवासी मेंहदी हसन ने बताया कि पुत्री आसिफा का विवाह नौ साल ग्राम सरवा मजरा गनीपुर निवासी मो. नफीस पुत्र शफीक के साथ कराया था। ससुरालीजन पुत्री को नौ साल से कोई बच्चा न होने के कारण मानसिक रूप से आए दिन प्रताड़ित करते थे। 27 अप्रैल को पुत्री ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...