बिजनौर, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिजनौर(सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) के जिलाध्यक्ष सुधाराज सिंह ने जनपद सीतापुर में अध्यापक और बीएसए के बीच हुई मारपीट के प्रकरण में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए बीएसए के निलंबन की मांग की है। दावा किया कि शिक्षक के साथ मामले में बीएसए भी दोषी है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीएम को भेजे पत्र में जिलाध्यक्ष सुधाराज सिंह ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण से अध्यापक समाज का भारी अपमान हुआ है बीएसए सीतापुर इस प्रकरण में पूरी तरह से दोषी हैं उन्होंने अध्यापक को ऐसा करने के लिए उकसाया है। अध्यापक पर बीएसए द्वारा अध्यापिका की फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का दबाव डाला गया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। अध्यापक द्वारा गलत काम करने से मना करने पर बीएसए ने उन्हें अपम...