सीतापुर, दिसम्बर 7 -- तालगांव के बिलहरी में शनिवार रात राजकुमारी (70) खेत से घर लौट रहीं थी। तभी तेज रफ्तार पीआरवी ने महिला को टक्कर मार दी। महिला का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। बेटे अखिलेश का आरोप है कि हादसे के बाद पीआरवी कर्मी गाड़ी लेकर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मां गंभीर हालत में सड़क पर पड़ी थी। आनन-फानन में गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने राजकुमारी का प्राथमिक उपचार लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर तालगांव आशीष तिवारी के मुताबिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...