सीतापुर, अप्रैल 23 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक ने अपने रसूख के दम पर खलिहान की जमीन पर तीन मंजिला इमारत खड़ी कर ली। पिछले वर्षों हुई शासन से शिकायत ठंडे बस्ते में चली गई। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर लिपिक के खलिहान पर बने मकान पर कार्रवाई किए जाने के साथ आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायतीपत्र में रमुआपुर के राम खेलावन, मोहन आदि ने बताया है कि नगर पालिका महमूदाबाद में तैनात एक लिपिक ने अपने पद का अनुचित लाभ ले रसूख के दम पर मोतीपुर से पैंतेपुर जाने पर मुख्य मार्ग के किनारे खलिहान में 0.51 हेक्टेयर अंश पर अवैध तरीके से तीन मंजिला मकान बना लिया है। आरोप है कि लिपिक ने मोहल्ला शाहजानी में तालाब की भूमि के कुछ हिस्से को पाटकर उसपर मकान बनाया है। बिना शासन की अनुम...