सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर , संवाददाता। नैमिषारण्य के समोल में पानी भरने के विवाद में दबंगों ने महिला की डंडे से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ महिला की हालत बिगड़ती देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता के पति ने नैमिषारण्य थाने में दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नैमिषारण्य पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। नैमिषारण्य के समोल निवासी प्रदुम्न उर्फ पिंकू के मुताबिक पत्नी पार्वती नल पर पानी भरने गयी थी। पानी भरने को लेकर पड़ोसी संजय,उसकी पत्नी मोहिनी और बेटी रोहिनी से विवाद हो गया। तीनों पार्वती को गालियां देने लगे। विरोध पर आरोपियों ने पार्वती को पहले लात-घूसों से पीटा। चीख पुकार मचाने पर डंडे से पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से पार्वती खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। हालत बिबड़ती देख तीनों धमकाते हुए भाग...