सीतापुर, मई 5 -- पिसावां, संवाददाता। बीते पांच दिनों से लगातार लो वोल्टेज की समस्या से परेशान छह गांव के ग्रामीणों का धैर्य आखिरकार शनिवार को जवाब दे गया। भीषण गर्मी और उमस में लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीण देर कस्बे में स्थित पावर हाउस पर आकर हंगामा काटते हुए बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एसडीओ से बात करने के बाद आश्वासन पर ग्रामीण शान्त हो सके। शनिवार रात विद्युत उपकेंद्र पर हंगामा कर रहे गुरसंडा फीडर के अनंतापुर,पट्टीपुरवा,अकबरपुर, हदीरा,खोजेपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते पांच दिनों से लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। मात्र एक फेस लाइट मिल रही है। जिसके कारण घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण महज शोपीस बनकर ही रह गए हैं। ग्रामीणों का मोबाइल तक नहीं चार्ज हो पा रहा है। लो वोल्टेज ...