सीतापुर, फरवरी 24 -- झरेखापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता का शव कमरे मे पंखे से संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से लटका मिला। ससुरारीजन आनन-फानन मे उसे सीएचसी परसेंडी लेकर गये वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। जनपद लखीमपुर के थाना खीरी के बैरागर गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी संध्या (26) की शादी 2017 मे कोतवाली देहात के देना गांव निवासी देवेन्द्र से की थी। बेटी के बच्चे न होने की वजह से दामाद देवेन्द्र व घर के अन्य लोग मृतका को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करते थे। जिसके बारे में उनकी बेटी ने जानकारी भी दी थी, जिसमे एक बार समझौते के बाद बेटी ससुराल भेजी गयी थी। आज जानकारी मिली कि बेटी की मौत हो गई ...