सीतापुर, मई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। हरगांव थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी राकेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का शव मंगलवार सुबह लहरपुर-लखीमपुर मार्ग स्थित भुड़कुड़ी गांव में रामस्वरूप के खेत में लगे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। मृतक बढ़ईगीरी का काम करता था। घटनास्थल के पास में ही दुकान में रखे मोबाइल फोन में उसका सुसाइड (नोट) वीडियो भी मिला है। जिसमें वह अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात कह रहा है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...