सीतापुर, जुलाई 24 -- अटरिया। शारदा सहायक खीरी ब्रांच से निकले सरौरा रजबहे पर कठवा नहर पुल की रेलिंग नहर पर जमा सिल्ट मिट्टी की नीलामी के बाद ढो रहे डंपरों से टूट गई। जिसके चलते हर समय राहगीरों को खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने पुल की रेलिंग सही कराने की मांग की है। नहर विभाग के एसडीओ तरुण त्रिवेदी ने बताया कि रेलिंग टूटने का मामला संज्ञान में आया है उसकी मरम्मत जल्द से जल्द की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...