सीतापुर, मई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। उजागर लाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को दो दर्जन छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रेम शंकर ने 11 छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस दी। पिछले वर्ष की भांति सभी शिक्षकों ने विद्यालय के उत्थान के लिए आपसी सहयोग की धनराशि और प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण अभियान में स्वयं को जोड़कर कक्षा छह से 12 तक की नए प्रवेश की छात्राओं को ड्रेस देने का फैसला किया है। निःशुल्क ड्रेस वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र पांडे ने कहा कि वास्तव में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और दूरदराज इलाकों से आने वाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय में हर प्रकार से सुविधा मिल सके। इसके लिए पूरा विद्यालय प्रयासरत है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी अमित त्रिपाठी, संदीप शुक्ला, कामन...