सीतापुर, जून 16 -- तंबौर। थाना क्षेत्र के सहिंजर कला गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें घायल दोनों पक्षों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मारपीट में दोनों पक्ष फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि तंबौर इलाके में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल अवस्था में थाने पहुंचे। जिनको पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे है। अभी तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...