सीतापुर, जून 10 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना लहरपुर व खैराबाद पुलिस टीम द्वारा अपने थानाक्षेत्रों में चेकिंग के दौरान कुल दो अभियुक्तों को दो अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिऱफ्तार किया गया है। थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सूरज अवस्थी पुत्र देवी प्रसाद अवस्थी निवासी ग्राम कटरा थाना रेउसा जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। वहीं, थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नसीम उर्फ बोस पुत्र उस्मान निवासी ग्राम करीमनगर मजरा अकबरगंज थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को एक अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...