सीतापुर, मई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। मेवालाल विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि बीती तीन अप्रैल को अपहरण की गयी नाबालिग बालिका थाना मिश्रिख की पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पार्टी ने पांच मई से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया था, जो जो दूसरे दिन भी जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...