सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। तालगांव में दहेज में बाइक न मिलने पर ससुराल वालों ने गर्भवती की पिटाई कर घर से भगा दिया। यह आरोप लगा विवाहिता ने महिला थाने पर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तालगावं के मदनापुर निवासी हसीना के मुताबिक उसका निकाह मदानपुर गढ़ी निवासी मो. हनीफ के साथ हुई थी। हसीना के मुताबिक निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वह प्रताड़ित करने लगे। विरोध पर परिवार घर से भगाने की धमकी देते थे। बीते 16 नवंबर को ससुर मो. यासीन, सास मैसर जहाँ, देवर कलामु‌द्दीन ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पिटाई कर जान से मारने का प्रयास किया। पति से शिकायत की तो उसने भी मारा पीटा। वह गर्भवती है पिटाई से उसकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद भी घर वालों ने उसका इलाज नहीं कराय...