सीतापुर, जुलाई 24 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों ने तीन स्कूली बच्चों के साथ अपहरण का प्रयास किया। अपने आप को बचाकर किसी तरह बच्चे अपने घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती बताई। हालांकि ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष थानगांव विमल गौतम ने बताया कि इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चों के बयान दर्ज कराए गए हैं। हजरिया गांव निवासी उमेश ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे उनकी बच्चियां नैंसी (8), निशा (6) गांव के सुरजीत (6), रूबी (9), कामिनी (7), निधि (7), और कामिनी (6) के साथ प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा जा रही थीं। तभी बीबीपुरवा गांव निवासी तौसीब व अरशद बच्चों को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले जाने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर ब...