सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात स्थित बिजवार ओवरब्रिज पर शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गया। टक्कर से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट तो लगाया था पर उसकी स्ट्रिप नहीं बंधी थी। जिससे टक्कर से हेलमेट निकलकर दूर चला गया। लखीमपुर खीरी के गोलागंज मुन्नूगंज निवासी दुर्गेश शुक्ला (28) इंश्योरेंस का काम करते थे। शनिवार को किसी काम से वह लखनऊ गए थे। रात में वह बाइक से वापस घर वापस लौट रहे थे। बाइक तेज रफ्तार में थी। दुर्गेश बिजवार ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे तभी बाइक अनियंत्रित हो गई। जब तक वह संभाल पाते बाइक रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में वह गंभीर रूप से चोटिल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल भेजवावा। जहां इलाज के...