सीतापुर, नवम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया स्थित हाइवे पर पर डीसीएम चालक व क्लीनर की पिटाई कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट के 16 हजार रुपये, एक अंगूठी, दो तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। वहीं घटना में शामिल तीन फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों की पहचान हरदोई के कोतवाली देहात निवासी पिंकू कंजड़, शनी कंजड़ उर्फ भोला, शनि कंजड़ व रविंद्र कंजड़ उर्फ मोटा के रूप में हुई। आरोपियों ने बीते शुक्रवार को डीसीएम चालक से लूटपाट की बात कबूल की। मालूम हो कि ड्राइवर श्याम सुंदर गुप्ता क्लीनर शकील के साथ बीते शुक्रवार को डीसीएम पर कश्मीर से सेब लादकर मऊ जा रहे थे। वह अटरिया स्थित हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी ट्रक का अगला टा...