सीतापुर, अक्टूबर 18 -- सीतापुर, संवाददाता। दीपावाली पर यात्रियों को सुरक्षित व समय से उनकी मंजिल तक पहुंचाने का दम भरने वाले परिवहन निगम की व्यवस्थाएं संविदा चालकों और परिचालकों के कंधों पर टिकी हुई हैं। यह चालक व परिचालक दीपावली, भाई दूज व छठ पर्व तक यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगें। मौजूदा समय में परिवहन निगम के बेड़े में कुल 214 बसें हैं। जिनमें से 131 साधारण बसें, 20 ग्रामीण बसें, 12 एसी बसें व 51 अनुबंधित बसें हैं। इन बसों के संचालन के लिए विभाग के पास न तो पर्याप्त संख्या में स्थायी चालक हैं, न ही परिचालक हैं। विभागीय आकड़ों की माने तो विभाग में महज 20 स्थायी चालक व छह स्थायी परिचालक हैं। ऐसे में आगामी त्योहारों पर यात्रियों को दूर दराज के शहरों से उनकी मंजिल तक पहुंचानें का कार्य विभाग में तैनात संविदा चा...