सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट हो गयी। आरोपी युवक ने पुलिस पर 20 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। हाल फिलहाल रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है। दन्नापुरवा गांव में 112 नंबर पर शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हो गई। पीआरबी 1812 पर तैनात आरक्षी आशीष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दिनेश पुत्र रामपाल ने 112 पर शिकायत की। मौके पर पहुंचने पर दिनेश ने पुलिस पर 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। इसके बाद उसने आरक्षी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। शोरगुल सुनकर चालक होमगार्ड विद्यासागर ने दौड़कर आरक्षी को बचाया। इस दौरान आरोपी ने आरक्षी की नेम प्लेट तोड़ दी और वर्दी फाड़ दी। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने ...