सीतापुर, जून 15 -- महमूदाबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा भान के ओमकार (42) पुत्र मायाराम रविवार की सुबह ट्रैक्टर की सर्विस कराने महमूदाबाद आए थे। दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान सिधौली मार्ग पर वन विभाग कार्यालय के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ओमकार ट्रैक्टर के नीचे दब गए। राहगीरों ने किसी तरह ओमकार को ट्रैक्टर के नीचे निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डॉ अनवर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...