सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया के गोधना में रविवार शाम नेशनल हाईवे स्थित कबरन गांव के पास टेंट के सामान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। कबरन गांव के पास टेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बांसखेड़ा निवासी रोहित कुमार 28 व दीपू 26 घायल हो गए। घायल दोनो टेंट हाउस में काम करते हैं। खानीपुर से जयराम नगर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे थे, दोनों मजदूर टेंट के ऊपर बैठे थे। कबरन गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दोनों मजदूर हाईवे पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। अटरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और यातायात बहाल करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...