सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट स्थित चीनी मिल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच में दबकर किसान की मौत हो गई। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली देहात के अमीननगर निवासी हेमराज (45) गांव के ही मुकेश के साथ रविवार सुबह गन्ना लेकर रामकोट स्थित चीनी मिल लेकर आया था। सुबह छह बजे वह परिसर के बाहर लगे कांटे पर गन्ना तौलाने जा रहा था। तभी उसका ट्रैक्टर खराब हो गया। तौल करवाने के लिए हेमराज साथी के ट्रैक्टर में अपनी गन्ना लदी ट्रॉली जुड़वा रहा था, तभी ट्रॉली से कुछ गन्ना गिर गया। हेमराज गन्ना उठाने लगा। इस बीच ड्राइवर ने ट्रैक्टर बैक कर दिया। हेमराज ट्रैक्टर- ट्रॉली के बीच दब गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया पर तब तक वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया।...