रामपुर, जून 27 -- डकैती में सजायाफ्ता सपा नेता आजम खां गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर जेल से कोर्ट में पेश हुए। यहां बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के स्थगन प्रार्थना पत्र के चलते सुनवाई टल गई। अब इस केस में 10 जुलाई को सुनवाई होगी। मालूम हो कि वर्ष 2022 में भाजपा नेता वाकर खां ने नगर पालिका की स्वीपर मशीन चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पालिकाध्यक्ष फातिमा जबीं, उनके पति एवं पूर्व चेयरमैन अजहर अहमद खां समेत पालिका कर्मियों को नामजद कराया गया था। पुलिस ने जौहर विवि परिसर से जेसीबी से खुदाई कराकर मशीन को बरामद कर लिया था। जिसके बाद सपा नेता आजम खां को अपराधिक साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था। केस का ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। जहां गुरुवार को सुनवाई के सिलसिले में आजम खां वीसी के जरिए सीतापुर जेल से...