सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एजुकेट गर्ल्स संस्था के सहयोग से जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण में सभी केजीवीबी विद्यालयों की अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्रुति रुहेला ने किया। उन्होंने जीवन कौशल शिक्षा किट का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन कौशल शिक्षा बालिकाओं को न केवल शैक्षिक रूप से बल्कि सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में भी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं में निर्णय लेने की क्षमता, तार्किक सोच, आत्मसम्मान, आत्मविश्वास तथा नेतृ...