सीतापुर, जुलाई 24 -- महमूदाबाद/मिश्रिख। महमूदाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष पद चुनाव में लिए चल रही प्रक्रिया में बुधवार को एक पर्चा अतुल वर्मा द्वारा खरीदा गया। तथा अमीर अहमद व अम्बरीश गुप्त ने नामांकन पत्र का एक-एक सेट दाखिल किया। अबतक 35 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं, नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रो की बिक्री के क्रम में बुधवार को सुमन देबी दो सेट पर्चे, शन्नो देबी एक पर्चा, रेनू देबी एक पर्चा। कुल चार पर्चे बिके। एसडीएम शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि आज तक कुल अध्यक्ष पद के कुल 15 पर्चो की बिक्री हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...