सीतापुर, अगस्त 2 -- लहरपुर। बारिश के चलते शनिवार को नगर के मोहल्ला लोखरियापुर, छावनी, कटरा, काजीटोला, इंदिरा नगर आदि विभिन्न स्थानों जल निकासी न होने के कारण जल भराव हो गया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि नाले एवं नालियों की सही ढंग से साफ सफाई न होने के चलते बारिश का पानी नहीं जा पा रहा है, जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। क्षेत्र में कई स्थानों पर जल भराव होने की सूचना पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने नगर का भ्रमण कर जल भराव का जायजा लिया और मौके पर ही पालिका कर्मचारियों को बुलाकर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अचानक भारी बारिश के चलते जल भराव हो गया था। जल निकासी कराकर आवागमन बहाल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...