सीतापुर, मई 5 -- नैमिषारण्य, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के कस्बा नीमसार के अंतर्गत व्यास गद्दी के निकट स्थित जंगल में 40 वर्षीय युवक का शव चिलवल के पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिला। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पेड़ से शव लटकने की सूचना इलाके में फैलते ही सनसनी मच गई। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह काफी दिन पुराना है। निचले धड़ की हालत काफी खराब थी। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव पाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव की पहचान के प्रयास भी किए जा र...