सीतापुर, नवम्बर 26 -- अकबपुर, संवाददाता। छेड़छाड़ पीड़िता की मौत के मामले में तालगांव पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को तालगांव पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एक दिन से लापता किशोरी को शव मंगलवार सुबह गन्ने के खेत में मिला था। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। दुष्कर्म की आशंका पर स्लाइड बना कर भेजी गई है। जनकपुरवा निवासी 15 वर्षीय किशोरी सोमवार रात में शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर बाद भी लौट कर नहीं आने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की पर उनका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह गांव से तीन मीटर दूर गन्ने के खेत में किशोरी का शव मिला...