सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। बैनामा के दस वर्ष बाद विपक्षियों ने चोरी से दो बार मे 500 पेड़ यूकेलिप्ट्स के काट ले गए। पीड़ित ने सन्दना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गौतम कुमार द्विवेदी पुत्र मूल चंद निवासी बाराबंकी ने बताया कि प्रार्थी की माता शिला कुमारी पत्नी मूल चंद द्वारा 10 वर्ष पूर्व एक जमीन राजेन्द्र प्रताप सिह पुत्र राम कुमार निवासी विवेकनगर सिधौली द्वारा खरीदी गयी थी। भूमि पर यूकेलिप्टस के लगभग चार हजार पेड़ लगे हैं। जिसमें से विपक्षी ज्ञानेंद्र सिह पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिह निवासी लखनऊ व विनय कुमार सिंह उर्फ अंशुल सिह पुत्र दिलीप सिंह निवासी ग्राम गांगुपुर ने 30 मई को 200 पेड़ चोरी से काट लिए थे। उसके बाद 13 जून को फिर से लगभग 300 पेड़ कटवा लिए। मामले में संदना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो पर मुकदमा दर्ज कर ...