सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। मिश्रिख इलाके में पीड़ित ने चोरी करते आरेापियों को देख लिया। चीख पुकार पर वह भाग निकले। पीड़ित ने शिकायत की तो आरोपियों ने घर आकर लाठी डंडे से उनकी पिटाई कर दी। अब चारों आरोपी पीड़ित को गांव छोड़कर जाने की धमकी दे रहे हैं। मिश्रिख के बहुती निवासी हरेन्द्र के मुताबिक बीते शनिवार को गांव के जगदीश, उसका भाई सरवन, कपिल और महिपाल उसके बहनोई का ऑटो खोल रहे थे। यह देख आरोपियों को उन्होंने पकड़ लिया। उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी धक्का देकर भाग निकले। उन्होंने आरोपियों से शिकायत की, कुछ देर बाद आरोपी उनके घर आ धमके आरोपियों ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी। आरोपी धमका रे रहे हैं कि गांव छोड़कर चले जाओ नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। इंस्पेक्टर मिश्रिख के मुताबिक आरोपी जगदीश, सरवन, कपिल और महिपाल के खिल...