सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर। परिवहन निगम के द्वारा आठ और नौ अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह रोजगार मेला चार और पांच अगस्त को आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में चालकों की संविदा पर भर्ती की जानी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राकेश कुमार ने बताया रक्षाबन्धन पर्व पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी को लेकर अवागमन सुलभ बनाने के लिए बस स्टाप कार्यालय पर लगने वाले रोजगार मेले की तिथि को चार और पांच अगस्त में परिवर्तित किया गया है। अभ्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...