सीतापुर, जून 16 -- सीतापुर,संवाददाता। लहरपुर में धारदार हथियार से हमले में इलाज के दौरान बुजुर्ग चाचा नीलकंठ की मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को हत्यारोपी भतीजे रामसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें की शुक्रवार को बेटे को पीटने से नाराज पिता रामसिंह ने चाचा नीलकंठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजन बताते है की शुक्रवार शाम नीलकंठ ने भतीजे राम सिंह से रहने के लिए जमीन मांगी। भतीजे ने जमीन देने से मना कर दिया। नाराज नीलकंठ ने पोते मुकेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मुकेश कुमार घायल हो गए । बेटे पर हमले से नाराज रामसिंह ने चाचा नीलकंठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था । नीलकंठ अपनी भाभी के कत्ल के इल्जाम में आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से छूटकर बाहर आये थे।

हि...