सीतापुर, अप्रैल 18 -- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल सकरन थाना क्षेत्र की घटना, कई थानों का फोर्स मौके पर सीतापुर, संवाददाता। सकरन थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम खेत को गेहूं बीनने गई एक नाबालिग लड़की के पड़ोस के गांव युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा है। सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11 वर्षीय कक्षा पांच की छात्रा बृहस्पतिवार को स्कूल से आने के बाद देर शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर खेत को गेहूं की बाली बीनने गई थी। तभी वहां बाइक से पहुंचे पड़ोसी गांव कुटीपुरवा थाना सकरन निवासी सुग्रीव ने छात्रा को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा बेहोश हो गई। आरोपी बेहोशी की हालत में उसे छोड़ कर मौके से फरार हो गया। होश में आने ...