सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में ततस्त सेवा संस्थान और सेवन एलीमेंट के द्वारा शनिवार रात एक कांसर्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी पवन सिंह चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक आनंद शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत शाम करीब 7.30 बजे से हुई जो कि रात करीब 11 बजे तक चला। कार्यक्रम में सूफी और वॉलीवुड गीतकार सचिन वाल्मीकि सारेगामापा, रैपर एमजी वैला एमटीवी हसल ने अपने गीतों के माध्यम से महफिल को सजाया। सचिन वाल्मीकि ने नादान परिंदे, आयत और ए दिल है मुश्किल गाना गाकर महफिल में चार चांद लगाए। वहीं रैपर एमजी वैला ने रूफ देम रांग गीत गाकर लोगों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम के संयोजक गोपाल टंडन, अभय श्रीवास्तव और रवि शर्मा रहे। इस मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल, नपाप अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अचिन मेहरोत्रा और आ...