सीतापुर, मार्च 1 -- घटना के खुलासे के लिए लगी एसपी की स्पेशल टीम रामपुर मथुरा, संवाददाता। कस्बे में गुमशुदा बालिका की हत्या गला घोंटकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बालिका के शव के अलग अलग अंग मिलने के बाद घटना में हत्या की बात सामने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। वह घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर एनकाउंटर किया जाना चाहिए। वहीं, मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं। टीमों ने कस्बे के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए उठाया गया है। मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले में खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्द...