सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। डॉक्टरों ने महिलाओं में होने वाले गर्भाशय के कैंसर के कारणों का पता लगा लिया है। जल्द ही आईएमए निशुल्क रूप से इस वैक्सीन को लगवाने का काम करेगा। यह कैंसर महिलाओं में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) की वजह से होता है। जो बचपन से ही बच्चियों में विकसित होता है। धीरे धीरे यह वायरस महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर का रूप धारण कर लेता है। ज्यादातर यह कैंसर इस वायरस के ग्रसित महिलाओं में देखा गया है। यह जानकारी शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की बैठक के दौरान डॉक्टर प्रमोद धवन ने दी। बातचीत में बताया कि यह वायरस बचपन से ही बच्चियों में अपने पैर पसारने लगता है। जो धीरे धीरे उम्र बढ़ने के साथ साथ कैंसर का रूप धारण कर लेता है। रिसर्च के मुताबिक ज्यादातर गर्भाशय के कैंसर के मामलों में महिलाएं पहले से ही इस ...