सीतापुर, मई 7 -- बिसवां, संवाददाता। उप गन्ना आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र आरडी. द्विवेदी ने मंगलवार को चीनी मिल बिसवां क्षेत्र के प्रगतिशील गन्ना कृषक हिमांशु नाथ सिंह ग्राम खंभापुरवा में गन्ना फार्म पर ड्रोन द्वारा गन्ने में स्प्रे का परीक्षण देखा। उन्होंने गन्ने की पैदावार गन्ना प्रजाति व गन्ने की देखभाल के संदर्भ में अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया किसान गन्ने के साथ सह फसलें लगा कर अधिक आय ले सकते है। वह गन्ने की फसल को देखकर काफी प्रभावित हुए और कहा इसी तरीके से किसानों को गन्ने की खेती करनी चाहिए। जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश त्रिपाठी, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक प्रभात कुमार, सुभाष चंद्र पाण्डेय, मुख्य गन्ना अधिकारी, महमूदाबाद उप गन्ना महाप्रबंधक, बिसवां चीनी मिल अमरीश कुमार, गन्ना सचिव मुकेश सक्सेना सहित गन्ना सुपरवाइजर मौजूद रहे ।

हिंदी ह...