सीतापुर, मई 5 -- रेउसा, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लापता हुई 18 वर्षीय युवती का शव रविवार को गन्ने के खेत में खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। युवती के शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। थानगांव के हलीमनगर पुलिस चौकी अंतर्गत रविवार सुबह जगदीशपुर गांव के उत्तर विश्वनाथन के गन्ने के खेत में युवती का अर्धनग्न शव देख हड़कंप मच गया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने प्रधान को दी। प्रधान अनवर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक , स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ल...