सीतापुर, अप्रैल 10 -- महोली, संवाददाता। सरकारी क्रयकेंद्र पर गेहूं की खरीदारी को शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हैं। केंद्रों में खरीद तो सैकड़ों कुंतलों में हो चुकी है लेकिन मौके पर खरीद के सापेक्ष आधा गेंहू भी मौजूद नहीं है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने महोली के गेंहू क्रय केंद्रों की पड़ताल की तो हकीकत सामने आ गई। जबकि खरीद के बाद गेंहू को अभी तक गोदाम में नहीं भेजा गया है। सरकारी नियमों की बात करें तो क्रय केंद्रों पर तौल के बाद गेंहू को वहीं पर रखना और वहां से गोदाम में भेजना है। इतना ही नहीं क्रय केंद्रों में कहीं प्रभारी तो कहीं सचिव नदारत मिले। पिसावां ब्लाक के सरकारी क्रयकेंद्र बहुउद्देशीय सहकारी लिमिटेड बहादुर नगर में पिछले पांच दिनों में तीन अप्रैल को 250 कुंतल, छह अप्रैल को 277.50...